आप यहाँ हैं होम (घर) / डेस्कटॉप की सुरक्षा / डेटा की सुरक्षा

डेटा की सुरक्षा

ब्राउजर की सुरक्षा:

  • हमेशा अपने वेब ब्राउजर को नवीनतम पैचेज से अपडेट करें।
  • प्राइवेसी या सिक्योरिटी सेटिंग का इस्तेमाल करें जो ब्राउजर के साथ इनबिल्ट हो।
  • कंटेट फिल्टरिंग सॉफ्टवेयर का भी इस्तेमाल करें।
  • सर्च इंजन में हमेशा सेफ सर्च ‘ऑन’ रखें।

ई-मेल की सुरक्षा:

  • हमेशा अपने ई-मेल के लिए स्ट्रॉन्ग पासवर्ड(स्ट्रॉन्ग) का इस्तेमाल करें।
  • स्पाम वाले ई;मेल को स्कैन करने के लिए सदैव ऐंटी-स्पायवेयर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • सदैव ई-मेल ऐटेचमेंट को खोलने से पहले नवीनतम ऐंटी-वायरस तथा ऐंटी-स्पायवेयर से स्कैन करें।
  • स्पाम फोल्डर को सदैव खाली रखें।


वायरलेस सुरक्षा:

  • डिफॉल्ट एडमिनिस्ट्रेशन पासवर्ड को बदल दें।
  • WPA (Wi-Fi प्रॉटेक्टेड ऐक्सेस) / WEP एंक्रिप्शन को ऑन करें।
  • डिफॉल्ट SSID को बदल दें।
  • MAC ऐड्रेस फिल्टरिंग को एनेबल करें।
  • जब इस्तेमाल में न हो तो आप अपने वायरलेस नेटवर्क को ऑफ कर दें।


मॉडम सुरक्षा:

  • डिफॉल्ट पासवर्ड को बदल दें।
  • इस्तेमाल न होने की स्थिति में इसे स्विच ऑफ करें।
एनिमेटेड वीडियो

ब्रोशर डाउनलोड

संबंधित लिंक
घटना प्रतिवेदन

किसी भी घटना की रिपोर्ट करने के लिए, कृपया यहाँ पर जाएँ http://www.cert-in.org.in

This is Schools Diazo Plone Theme