यूएसबी स्टोरेज डिवाइस सुरक्षा
USB यूएसबी (यूनिवर्सल सीरियल बस) स्टोरेज डिवाइस के जरिए कम्प्यूटरों के बीच डेटा का आदान-प्रदान काफी सुगम हो जाता है। इसे आप यूएसबी पोर्ट में लगाकर डेटा कॉपी कर सकते हैं। लेकिन इसकी यही सुगमता आपके लिए कई बार खतरा भी बन जाती है। .
डेटा की चोरी और डेटा का गायब होना आजकल आम बात हो गई है जिसे थोड़ी सावधानी बरत कर नियंत्रित किया जा सकता है। इसके लिए सही टूल का इस्तेमाल करना होता है। इस आलेख में प्रदान किए गए सुझावों तथा अनुशंसाओं से आपको यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के इस्तेमाल के दौरान अपने कम्प्यूटर को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।
- कॉनफिकर वर्म रिमूवेबल डिवाइसों के जरिए फैल सकता है, जैसे कि मेमोरी स्टिक्स, एमपी3 प्लेयर्स तथा डिजिटल कैमरा।
- साथ ही 30% वर्म को खास तौर से यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलने के लिए तैयार किया जाता है।
- Stuxnet वर्म काफी हाई-प्रोफाइल खतरे हैं, जो यूएसबी ड्राइव्स के जरिए फैलते हैं।
खतरे
- मालवेयर इंफेक्शन
- मालवेयर यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलता है। कोई व्यक्ति जानबूझ कर मालवेयर वाले यूएसबी डिवाइस बेचता है, ताकि वह आपके क्रियाकलापों को, फाइलों, सिस्टम तथा नेटवर्कों का पता लगा सके।
- मालवेयर एक डिवाइस से दूसरे में ऑटोरन.exe के इस्तेमाल से यूएसबी स्टोरेज डिवाइस के जरिए फैलाया जा सकता है, जो डिफॉर्ल्ट रूप से ही सक्रिय रहता है।
- अवैध इस्तेमाल
बेटिंग
कोई व्यक्ति आपके पास या आपके डेस्क पर अपना मालवेयर वाला यूएसबी डिवाइस छोड़ कर जा सकता है।